Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan kota bundi murder case youth beaten to death at nh 52 food center

खाने के बिल पर बढ़ा विवाद, बूंदी के पास नेशनल हाईवे पर शख्स की ले ली जान

  • राजस्थान के कोटा के नजदीक बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक भोजनालय के कर्मचारियों ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, बूंदीMon, 10 March 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
खाने के बिल पर बढ़ा विवाद, बूंदी के पास नेशनल हाईवे पर शख्स की ले ली जान

राजस्थान के कोटा के नजदीक बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक भोजनालय के कर्मचारियों ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान नितिन खटीक (23) के रूप में हुई है, जो ओम प्रकाश का पुत्र था और कोटा जिले के प्रेम नगर क्षेत्र का निवासी था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं।

बूंदी सदर थाने के सर्कल इंस्पेक्टर रमेश चंद आर्य के अनुसार,निजी वित्त कंपनी में कार्यरत युवक और उसके तीन दोस्त रविवार देर रात बूंदी के रामगंज बालाजी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित भोजनालय में आए थे। खाने के बिल को लेकर विवाद हो गया और भोजनालय के 7-8 कर्मचारियों ने कथित तौर पर नितिन पर लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया।

हमले के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीआई ने कहा कि युवक को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।