भीषण ठंड की चपेट में राजस्थान, मौसम विभाग ने दी एक और बुरी खबर; इस दिन से शुरू होगी बारिश
- राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले हफ्ते बारिश होगी और तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी।
Rajsthan Weather: उत्तर भारत के राज्यों में भीषण ठंड के बीच राजस्थान में भी सर्दी का प्रकोप जारी है। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। अब मौसम विभाग ने एक और मुसीबत वाला अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार,अगले हफ्ते राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल...
कब होगी बारिश
राजस्थान के अगले हफ्ते के मौसम को लेकर अपडेट देते हुए भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 21 और 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण राजस्थान में कई जिलों में बारिश होगी। बारिश के साथ ही शीतलहर भी चलेगी। ऐसे में राजस्थान का तापमान तेजी से नीचे जाएगा और हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने भीषण शीतलहर और ठंड का अलर्ट जारी करते हुए यह अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को ठंड से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कहां कितना तापमान
राजस्थान के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को अलवर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा गंगानगर के साथ ही करौली में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, रविवार को जैसलमेर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 8.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी और कोटा में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अगले हफ्ते इसके और नीचे जाने की संभावना है।