Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan heavy rainfall in these areas today imd issue alert

सावधान! राजस्थान के इन इलाकों में कहर बरपाएगी भारी बारिश, IMD का बड़ा अपडेट

पूर्वी राजस्थान में कहर बरपाने के बाद अब राजस्थान के अन्य इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

Aditi Sharma भाषाSat, 17 Aug 2024 07:38 AM
share Share

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच राजस्थान के पश्चिमी इलाके में बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। आज पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी और प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इससे पहले पूर्वी राजस्थान भारी बारिश की मार झेल रहा था। वहीं मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिलने की बात भी कही है। प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार से राज्य के कई जिलों और संभागों में भारी बारिश के थमने की संभावना है। इन संभागों में 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहने और धूप खिलने की प्रबल संभावना है। शर्मा ने बताया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश का एक और दौर आने की संभावना है।

इससे पहले राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते नागौर, बीकानेर में जर्जर मकान गिर गए, जबकि जयपुर में एक जर्जर मकान को नगर निगम ने गिरा दिया। जोबनेर में पानी के कटाव के कारण एक मकान ढह गया। हालांकि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। पाली के सोजत में तेज बहाव में कार बह गई। लोगों ने कार और चालक को बाहर निकाला। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बृहस्पतिवार को तेज बारिश के चलते 50 से अधिक लोग पाड़ाझर झरने में फंसे गये और उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को कई लोग जंगल में झरने पर गए थे, लेकिन झरने का रास्ता पानी में डूब जाने के कारण वे जंगल में ही फंस गए। एसडीआरएफ की टीम का एक वाहन भी कीचड़ में फंस गया। सभी 53 लोगों को शुक्रवार सुबह सुरक्षित बचा लिया गया। दूदू जिले के फागी थानाक्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक सरकारी स्कूल में फंसे 30 बच्चों को शुक्रवार सुबह जयपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने सभी छात्रों को उनके घर पहुंचाया।

दूदू के सर्किल अधिकारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि फागी के सरकारी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आये करीब 30 बच्चे भारी बारिश के कारण स्कूल भवन में रूके हुये थे। रात को वे अपने-अपने परिचितों के घर चले गये थे और शुक्रवार सुबह वापस विद्यालय आये थे। उन्हें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शांतनु कुमार ने उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार सुबह से शाम साढे पांच बजे तक फलोदी में 43.2 मिलीमीटर, जैसलमेर में 14.4 मिमी, अलवर में 14.2 मिमी, पिलानी में 12.1 मिमी, श्रीगंगानगर में 12 मिमी, बीकानेर में 10.6 मिमी, बारिश दर्ज की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख