Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan heavy rainfall alert this week imd latest update

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, आगे कैसा रहेगा हाल; मौसम विभाग ने बताया

उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 115 मिलीमीटर वर्षा भूंगड़ा, बांसवाड़ा में हुई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 3 Sep 2024 03:42 PM
share Share

राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में इस हफ्ते मॉनसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है।मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों और पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बादल गरजने के साथ वर्षा हुई। 

इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 115 मिलीमीटर वर्षा भूंगड़ा, बांसवाड़ा में हुई। इसके अलावा, बांसवाड़ा के ही सजनगढ़ में 101 मिलीमीटर और केसरपुरा में 70 मिलीमीटर, डूंगर के देवल में 101 मिलीमीटर व गणेशपुर में 74 मिलीमीटर तथा उदयपुर के ऋषभदेव में 102 मिलीमीटर बारिश हुई। 

इसी दौरान गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ व नागौर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में अभी कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

इससे पहले सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान अलवर, सीकर, अजमेर और नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा बारिश कहां-कहां?

सबसे अधिक बारिश जयपुर में 120.4 मिलीमीटर, जयपुर के सांगानेर में 94 मिलीमीटर, अलवर के थानागाजी में 77 मिलीमीटर और सीकर के श्रीमाधोपुर तथा नागौर के नावां में 72-72 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां के चलते आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने तथा दो-तीन सितंबर से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें