Rajasthan : नशेड़ियों ने हाथ टच होने ले ली सरकारी टीचर की जान, कोटा में मामूली झगड़े में मर्डर
राजस्थान के बूंदी जिले में ढाबे पर हुई मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत बदमाशों ने सरकारी टीचर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
राजस्थान के बूंदी जिले में सोमवार देर रात को ढाबे पर हुई मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने सरकारी टीचर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक मनीष मीणा सोंधिया की झोपड़ियां स्थित सरकारी स्कूल में टीचर था। उसकी डेढ़ साल पहले ही नौकरी लगी थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था शिक्षक
एसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि शहर के लंका गेट चौराहे के नजदीक बने ढाबे पर शिक्षक मनीष मीणा अपने दोस्त के साथ खाना खाने पहुंचा था। जहां पर हाथ टच होने की बात को लेकर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को चुप कराकर मामला शांत करवा दिया। इसके कुछ देर बाद जब मनीष खाना खाकर वापस जा रहा था। कुछ ही दूरी पर अंबेडकर सर्किल के नजदीक बदमाशों ने मनीष को घेर लिया और धारदार हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मनीष को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी थे बूंदी में मौजूद
आपको बता दें कि बूंदी के जिस बाजार में सरकारी टीचर पर हमला कर उसकी हत्या की गई। वहीं से कुछ दूरी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी दीपावली की राम श्याम करने के लिए बाजार में घूम रहे थे। ऐसे में पूरे बाजार में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी। बावजूद इसके शहर के मशहूर बाजार लंका गेट से कुछ ही दूरी पर इस तरह की वारदात हो जाना पुलिस पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट : योगेंद्र महावर