Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan governemnt smartphone announcement for visibally impaired students

मदन दिलावर का ऐलान, दृष्टिबाधित छात्रों को स्मार्टफोन देगी राजस्थान सरकार

  • राजस्थान सरकार ने दृष्टिबाधित छात्रों के लिए स्मार्टफोन का ऐलान किया है। शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह ऐलान किया है।

Mohammad Azam भाषा, जयपुरFri, 22 Nov 2024 03:21 PM
share Share

राजस्थान सरकार सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से 12 तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन प्रदान करेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को दिलावर कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित 'सरकार आपके द्वार समस्या समाधान' शिविर को संबोधित कर रहे थे।

ऐलान करते हुए दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार की 'चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम' के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पैर खराब हैं और जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनको ‘ट्राइसाइकिल’ निशुल्क दी जाती है। अब तक हाथ से चलाने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाती थी लेकिन इस बार बैटरी से चलने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाएगी।

दिलावर बयान के अनुसार इसी तरह दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को पहली बार राज्य सरकार ब्रेल लिपि वाला विशेष स्मार्ट फोन निशुल्क देगी ताकि उनको अध्ययन में मदद मिल सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें