शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नेत्रहीन शिक्षक की पूरी की मुराद, जानिए क्या है मामला
- राजस्थान में तबादलों को लेकर शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे हो लेकिन शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक नेत्रहीन शिक्षक की मुराद पूरी कर दी है।
राजस्थान में तबादलों को लेकर शिक्षक लंबे समय से इंतजार कर रहे हो लेकिन शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक नेत्रहीन शिक्षक की मुराद पूरी कर दी है। नेत्रहीन शिक्षक रमन कुमार शर्मा ट्रांसफर के लिए सीधे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंच गया। शिक्षा मंत्री को अपनी समस्या बताई, तो उन्होंने सीधे उसकी मनचाहा जगह ट्रांसफर कर दिया। नेत्रहीन शिक्षक रमन कुमार शर्मा मदन दिलवार के आवास पहुंचा। शिक्षक ने कहा कि तुंगा ब्लॉक के सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं। स्कूल उसके घर से 46 किलोमीटर दूर पड़ता है। उसे स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।
उसने बताया कि उसे आने जाने के लिए वाहन की समस्या होती है। उसके पिता अलर में खेती करते हैं। शिक्षा मंत्री ने पूछा कहां जाना चाहते हैं आप। शिक्षक ने कहा कि वह जगतपुरा में जाना चाहता है। शिक्षक मंत्री ने मनचाहा जगह ही नहीं बल्कि, मनचाहा स्कूल में पोस्टिंग दी है। इसके बाद कहा कि ठीक है हो जाएगा गुरु जी। इसके बाद उन्होंने मनचाहा स्कूल में ट्रांसफर के आदेश कर दिए।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया 'X' पोस्ट कर दिया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "जनसेवा सर्वोपरि! आज सरकारी आवास पर पधारे नेत्रहीन अध्यापक श्री रमन कुमार शर्मा को उनकी इच्छित जगह स्थानांतरण किया।