Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan education department to form 10-member committee to review government school syllabus

राजस्थान में 10 सदस्यीय कमेटी करेगी स्कूली सिलेबस की समीक्षा, 1 महीने में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

राजस्थान का शिक्षा विभाग जल्द ही राज्य में सरकारी स्कूली पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए 10 सदस्यीय कमेटी का गठन करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह कमेटी अपने गठन के 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 18 Nov 2024 07:22 AM
share Share

राजस्थान का शिक्षा विभाग जल्द ही राज्य में सरकारी स्कूली पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए 10 सदस्यीय कमेटी का गठन करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह कमेटी अपने गठन के 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में अक्टूबर में दिलावर ने प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम में गायों के बारे में जानकारी जोड़ने की योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, "हम विद्वानों और विशेषज्ञों से बात करेंगे और यदि संभव हुआ तो प्राथमिक विद्यालय की किताबों में गायों के बारे में जानकारी जोड़ने का प्रयास करेंगे।"

मंत्री ने यह भी कहा था कि छात्रों की समझ बढ़ाने के लिए स्कूलों को गायों पर शैक्षिक फिल्में दिखानी चाहिए।

यह घोषणा पशु पालन विभाग के निर्देश के बाद की गई है, जिसने हाल ही में अधिकारियों को गायों का उल्लेख करते समय ‘आवारा’ के बजाय ‘बेसहारा’ शब्द का उपयोग करने की सलाह दी थी।

वहीं, कोटा के रामगंज मंडी से विधायक दिलावर ने सितंबर में कहा था कि मुगल सम्राट अकबर को ‘महान’ के रूप में महिमामंडन करने वाली किसी भी किताब को जला दिया जाएगा।

उन्होंने कहा था, ''अकबर ने सालों तक देश को लूटा और इस बात पर जोर दिया कि राजस्थान की किताबों में किसी को भी उसका ‘महान व्यक्तित्व’ के रूप में उल्लेख नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने सभी किताबों की जांच की है। उसका कोई उल्लेख नहीं है। अगर ऐसा है तो किताबों को जला दिया जाएगा।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें