Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan deputy cm diya kumari angry on Samajwadi party mp ramji lal suman comment on rana sanga full details

उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं; राणा सांगा पर SP सांसद की टिप्पणी से भड़कीं दिया कुमारी

  • अखिलेश यादव के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा की औलाद वाले बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। देश की संसद से आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा सांसद रामजी पर अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने नाराजगी जताई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, उदयपुरSun, 23 March 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं; राणा सांगा पर SP सांसद की टिप्पणी से भड़कीं दिया कुमारी

अखिलेश यादव के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा की औलाद वाले बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। देश की संसद से आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा सांसद रामजी पर अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं है। उनका यह बयान गलत था और उन्हें ऐस नहीं कहना चाहिए था। राणा सांगा जैसी शख्सियत के लिए ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता।

उजदयपुर में एक कार्यक्रम में आईं दिया कुमारी ने राणा सांगा वाले बयान पर समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सांसद का संसद में दिया गया बयान गलत था और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष बिना उचित शोध और ज्ञान के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान देता है। उन्होंने मातृभूमि के लिए इतने युद्ध लड़े। ऐसे व्यक्तित्वों के लिए ऐसी ओछी टिप्पणी करना सही नहीं है।

बता दें कि शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं, तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। इतना बोलते ही उपसभापति डॉक्टर हरिवंश ने उन्हें डांटा और ऐसी टिप्पणी न करने की सलाह दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें