Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan crime dalit man beaten in barmer and tied upside down from tree

बाड़मेर में दलित को पेड़ से उलटा लटका कर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन

राजस्थान के बाड़मेर में एक बर्बर घटना सामने आई है। लोगों के एक समूह ने एक दलित व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटका कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना गुढ़ा मालानी क्षेत्र के भाखरपुरा गांव में हुई।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, जयपुरSat, 11 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पेड़ से उलटा लटका कर बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन जारी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुड़ामालानी थाना प्रभारी मुक्ता पारीक ने बताया कि शुक्रवार को एक गांव में श्रवण मेघवाल को पेड़ से उलटा बांधकर पीटा गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी ने मेघवाल पर चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पांच से छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गुढ़ा मालानी क्षेत्र के भाखरपुरा गांव में तब हुई जब दलित श्रवण कुमार मेघवाल को चोरी के एक अन्य मामले में जमानत पर रिहा किया गया। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि श्रवण को 29 दिसंबर को अरेस्ट किया गया था।

तब वह एक स्थानीय मेले में बाइक चोरी करते हुए पाया गया था। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले श्रवण कुमार के जमानत पर रिहा होने के बाद ग्रामीणों ने उस पर एक और बाइक चोरी करने का आरोप लगाया। हालांकि, श्रवण ने अपने खिलाफ नए आरोप से इनकार किया है।

एक सूत्र ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार को श्रवण कुमार को पकड़ कर उसके हाथ पैर बांध दिए और उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की। घटना के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो भी बनाई। 53 सेकंड की यह वीडियो क्लिप अब वायरल हो रही है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें