Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan congress chief Govind singh dotasara reaction on operation sindoor also advices cm bhajanlal sharma

भारत की एयर स्ट्राइक को राजस्थान कांग्रेस चीफ का सपोर्ट, CM भजनलाल को नसीहत

कांग्रेस की तरफ से भी पहला रिएक्शन आ गया है। राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सेना को इस हिम्मत और ताबड़तोड़ ऐक्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 7 May 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
भारत की एयर स्ट्राइक को राजस्थान कांग्रेस चीफ का सपोर्ट, CM भजनलाल को नसीहत

भारत में लोगों को सुबह-सुबह दिल खुश और सीना चौड़ा करने वाली खबर भारतीय आर्मी ने दी है। भारतीय सेना के जांबाजों ने आधी रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने ताबाह कर दिए। इनमें मसूद अजहर और हाफिज सईद के भी ठिकाने थे। ऑपरेशन सिंदूर के नाम से चलाए ऑपरेशन पर पूरा भारत गदगद है। राजनीतिक हलकों से भी इसपर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस की तरफ से भी पहला रिएक्शन आ गया है। राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सेना को इस हिम्मत और ताबड़तोड़ ऐक्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों को मारा,लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पूरे देश में स्वर उठ रहा था कि आतंकवाद को समाप्त किया जाना चाहिए। आज हम सभी भारतीय भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और हम सब एक साथ हैं। राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पहले पुलवामा में भी इसी प्रकार से आतंकियों ने हत्याएं की थीं।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस कार्रवाई पर हम सब साथ हैं। उन्होंने इसी के साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे समय में,राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राज्य में होना चाहिए। सीएम अगर राजस्थान में होते तो और ज्यादा अच्छा लगता। ऐसे ऑपरेशन के समय हमारे प्रदेश के मुखिया गुजरात में प्रशिक्षण लें,अच्छा नहीं लगता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें