राजस्थान कांग्रेस: उपचुनाव की 7 सीटों पर तय किए प्रत्याशी, इस दिन होगी जारी
- प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में टिकट वितरण के साथ ही चुनावी रणनीति, बूथ मैनेजमेंट और चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर भी चर्चा हुई।
राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। जल्द ही दिल्ली से सूची जारी होगी। प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज कांग्रेस की प्रदेश को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक पीसीसी वॉर रूम में हुई। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में टिकट वितरण के साथ ही चुनावी रणनीति, बूथ मैनेजमेंट और चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।
अब दिल्ली से आलाकमान की मुहर लगने के बाद वहां से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस मंगलवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। आज की बैठक के बाद एक बात और साफ हो गई है कि सभी सात सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी भी स्थानीय पार्टी से गठबंधन नहीं होगा।
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भंवर जितेंद्र सिंह, डॉ. सीपी जोशी आदि भी मौजूद रहे। सचिन पायलट विदेश दौरे पर होने के कारण बैठक में नहीं आए। मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा डोटासरा ने कहा कि सातों सीटों पर हमारी पूरी तैयारी है. हमने कैंडिडेट तय कर लिए हैं. इसके बारे में सबसे बात कर ली है। आलाकमान को प्रस्तावित नाम (पैनल) भेजेंगे।
किसी भी पार्टी से हमारा प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है। हम सातों जगह चुनाव लड़ रहे हैं। यह बात भी हम साफ करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान कोई निर्देश दे या कोई फैसला करे, हम उसमें बंधे हुए हैं, लेकिन हमने गठबंधन को लेकर किसी से कोई बात नहीं की है। डोटासरा ने साफ किया कि जयपुर से जो पैनल भेजा जा रहा है। उसमें एक नाम भी हो सकता है या दो-तीन दावेदारों के नाम भी हो सकते हैं।
डोटासरा ने बताया कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी के दस सदस्यों में से 9 आज की बैठक में मौजूद रहे। राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट विदेश दौरे के कारण बैठक में नहीं पहुंच पाए। उनसे फोन पर बात हुई है। टिकट को लेकर चर्चा हुई है। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के जरिए यह नाम आलाकमान को भेजे जाएंगे। चुनावी रणनीति, बूथ मैनेजमेंट और प्रचार अभियान को लेकर भी आज बैठक में चर्चा की गई है।