Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan By Election PCC Chief Govind Singh Dotasara refuses alliance

राजस्थान उप चुनाव: गठबंधन को लेकर ये क्या बोल गए गोविंद सिंह डोटासरा

  • गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम आलाकमान को भेजे जाएंगे। अलाकमान ही अंतिम निर्णय करेगा। बैठक में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। गठबंधन को लेकर कोई फ़ैसला होगा तो वो दिल्ली में होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 05:24 PM
share Share

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सभी सातों सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस किसी से गठबंधन नहीं करेगी। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम आलाकमान को भेजे जाएंगे। अलाकमान ही अंतिम निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। गठबंधन को लेकर कोई फ़ैसला होगा तो वो दिल्ली में होगा।

राजस्थान की रामगढ, दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होने वाले हैं। परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। इन सात में से 4 सीट कांग्रेस के पास थी जबकि बीजेपी के पास सिर्फ सलूंबर की सीट थी. दो सीटों पर प्रदेश के दो दूसरे दलों का कब्जा था। झुंझुनू विधानसभा सीट पर मुस्लिम न्याय मंच अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता और मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चौपदार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस वाररूम के बाहर प्रदर्शन में पहुंच गए।

एमडी चौपदार ने कहा कि आजादी के बाद से ही मुसलमान झुंझुनू में कांग्रेस को वोट देता आ रहा है। अब मुस्लिम समाज उपचुनाव में कांग्रेस से इस सीट पर टिकट की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सामने अपनी बात रखेंगे। झुंझुनूं सीट पर अल्पसंख्यक को टिकट दिया जाए।

जबकि देवली-उनियारा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे नरेश मीणा कांग्रेस वाररूम पहुंचे. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की नरेश मीणा से मुलाकात हुई। मीडिया से बातचीत में बोले नरेश मीणा कहा मुझे 100% टिकट मिलेगा। पार्टी मेरे ऊपर विश्वास जताएगी। हम देवली-उनियारा सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगे। कांग्रेस वाररूम के बाहर गाड़ियों के काफिले से समर्थक पहुंच रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें