Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan bulldozer action in chittorgarh street vendor consumed poison

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बुलडोजर ऐक्शन; रेहड़ी लगाने वाले ने खाया जहर, उदयपुर रेफर

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजरी की कार्रवाई सामने आई। इस ऐक्शन से नाराज एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।

Krishna Bihari Singh वार्ता, चित्तौड़गढ़Wed, 12 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बुलडोजर ऐक्शन; रेहड़ी लगाने वाले ने खाया जहर, उदयपुर रेफर

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निम्बाहेड़ा में पिछले कुछ दिनों से उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देशों पर नगर पालिका मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है जिसके तहत दोपहर में पालिका का दल बस स्टेंड के आसपास एवं मंडी चौराहे पर ठेला थड़ी वालों के अतिक्रमण हटा रहा था।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने देवीलाल तेली नामक ठेला चालक की रेहड़ी हटा दी। इससे नाराज युवक ने दस्ते के जाते ही जहर का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर भेज दिया गया। आरोपी की हालत स्थिर बताई जाती है।

वारदात के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर थानाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि नगर में मंडी चौराहे पर हाथ ठेलों को व्यवस्थित किया जा रहा था जिसमें उक्त युवक के ठेले को भी मुख्य मार्ग से हटा दिया गया था। इससे आक्रोशित होकर उसने जहर का सेवन कर लिया। उन्होंने बताया कि युवक की स्थिति स्थिर है। अधिकारियों ने डॉक्टरों को पीड़ित का पर्याप्त उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें