Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan budget session diya kumari shayrana andaz inside assembly full details

सबकी फिक्र में खुद को मिटाती हूं,हर वादा दिल से निभाती हूं; दिया कुमारी का शायराना अंदाज

  • राजस्थान की भजनलाल सरकार का आज दूसरा पूर्ण बजट पेश हुआ। प्रदेश की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को कई तोहफे दिए। इस दौरान उनका शायराना अंदाज भी देखने को मिला।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
सबकी फिक्र में खुद को मिटाती हूं,हर वादा दिल से निभाती हूं; दिया कुमारी का शायराना अंदाज

राजस्थान की भजनलाल सरकार का आज दूसरा पूर्ण बजट पेश हुआ। प्रदेश की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को कई तोहफे दिए। इस दौरान उनका शायराना अंदाज भी देखने को मिला। उनके इस अंदाज पर सत्ता पक्ष की ओर से खूब मेज थपथपाई गई। दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमने बजट घोषणा की 73 फीसदी प्रगति सुनिश्चित की है।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजस्थान की विधानसभा में बजट पेश करते हुए अपने शायराना अंदाज से भी लोगों का परिचय कराया। वित्ती मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मैं सदन में मौजूद सभी सदस्यों को आगे भी सभी वादों को तीव्रगति से क्रियान्वयन सुनिश्चत करने के लिए आश्वस्त करते हुए कहना चाहूंगी कि सबकी फिक्र में खुद को मैं मिटाती हूं,हर वादा अपना दिल से मैं निभाती हूं।

दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियों का भी खांका खींचा। दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने कम समय में 9600 किलोमीटर की सड़कें बनाई हैं। दिया कुमारी ने 1000 ट्यूबवेल और 1500 हेड पंप लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें