Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan BJP State President Madan Rathore removed Karauli BJP District President from the post

मदन राठौड़ ने करौली बीजेपी जिला अध्यक्ष को पद से हटाया, बोले - अभी स्टेपनी बदली है

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने नई टीम की घोषणा को लेकर कहा कि अभी कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं करेंगे, लेकिन कहीं कोई टायर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी पड़ती है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:01 PM
share Share

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने करौली जिला अध्यक्ष के पद पर बदलाव करते हुए शिव कुमार सैनी को करौली जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चनाना को प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी नियुक्ति किया है। मदन राठौड़ के अध्यक्ष बनने के बाद यह तीन बड़े बदलाव बड़े स्तर पर देखे जा रहे हैं, साथ ही, इस घोषणा से यह कयास लगाए जा रहे की प्रदेश के बाकी जिलों में भी भाजपा जल्द ही जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है। जिला अध्यक्ष के साथ मोर्चों और विभागों में बदलाव की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने नई टीम की घोषणा को लेकर कहा कि अभी कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं करेंगे, लेकिन कहीं कोई टायर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी पड़ती है, यह तो करना ही पड़ेगा। वही किया जा रहा है। कहीं पर लगेगा की कल पुर्जों में आवाज आ रही है, तो उसको भी ठीक करना पड़ता है। उसको टाइट करें ताकि आवाज नहीं आए, इसके उन्होंने कहा कि कहीं कुछ चेंज करना पड़े तो वह भी करना ही है, लेकिन अभी कोई बड़ा बदलाव हो ऐसा नहीं है। 

हालांकि हमारे ऊपर न कोई प्रतिबंध में नहीं है और नहीं कुछ छूट है। जरूरत है तो बदलाव करेंगे, जरूरत नहीं तो अभी नहीं करेंगे। अभी कुछ समय इन्हीं से काम चलाएंगे, लेकिन कुछ समय बाद नए सिरे से काम होगा। राठौड़ के बयान से यह तो साफ हो गया कि वह भी अपनी ही टीम के साथ काम करेंगे, नये सिरे से ही टीम बनाएंगे।

हालांकि उपचुनाव तक जरूर बड़ा बदलाव संगठन के स्तर पर दिखाई नहीं दे, लेकिन छोटे छोटे बदलाव के साथ राठौड़ अपनी टीम को तैयार करना तो शुरू कर दिया। बीजेपी के सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की ज्यादा है कि जैसे ही उपचुनाव खत्म होंगे, उसके बाद संगठन में नए सिरे से बड़ा बदलाव होगा। 

उपचुनाव से पहले किसी तरह की कोई नाराजगी सामने नहीं आये, इसलिए अभी मदन राठौड़ कुछ पदों पर ही बदलाव करके पुरानी टीम से काम चलाएंगे, लेकिन जिस तरह से मदन राठौड़ अपनी टीम में बदलाव को लेकर बयान देते रहे हैं। वह इस बात की ओर साफ संकेत करते हैं कि वह किसी पुरानी टीम के साथ नहीं, बल्कि अपनी नई टीम के साथ काम करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें