Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan BJP Leader Viral Video Nathe Khan caught having fun with madam in Udaipur

उदयपुर में मैडम संग मजे लेते पकड़े गए नेताजी, BJP नेता का वीडियो वायरल

राजस्थान के उदयपुर बीजेपी के देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नत्थे खान को पद से हटा दिया है। दरअसल, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताजी महिला के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 11:36 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के उदयपुर बीजेपी के देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नत्थे खान को पद से हटा दिया है। दरअसल, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताजी महिला के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पार्टी ने उनको पद से हटा दिया है। दूसरी तरफ बवाल मचा तो नत्थे खान ने मैडम को अपनी चौथी पत्नी बताया है। दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का अवसर मिल गया है।

हालांकि, लाइव हिन्दु्स्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद नत्थे खान ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जो महिला उनके साथ है, वह उनकी पत्नी है। जिस किसी ने भी मेरे मोबाइल से इसे ग्रुप में डाला है उसके खिलाफ कार्रवाई करुंगा। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सोमवार रात करीब 10 बजे कुराबड़-बंबोरा क्षेत्र के एक ग्रुप में खान के मोबाइल से ही शेयर किया गया और बाद में ग्रुप के कुछ लोगों ने पठान को इसकी जानकारी दी। पठान ने इसे एक मिनट के अंदर ही डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक कई लोग फोटो और वीडियो डाउनलोड कर चुके थे।

वीडियो वायरल होने के बाद नत्थे खां ने 57 सेकंड का वीडियो डालकर खुद की ओर से सफाई दी। उन्होंने कहा कि वीडियो में उनकी पत्नी और उनके बीच संवाद हो रहा है। ये उनका व्यक्तिगत जीवन है। समाजसेवी होने के कारण घर में लोगों का आना जाना रहता है। किसी ने उनके मोबाइल से वीडियो शेयर कर दिए। ये शर्मनाक हरकत है और वे इसकी जांच कराएंगे। पठान ने कहा कि कुछ लोगों ने जान-बूझकर छवि को बिगाड़ने के लिए यह सब कुछ किया है।

उल्लेखनीय है कि नत्थे खान की छवि बीजेपी में कद्दावर नेता के तौर पर रही है। 10 साल में तीसरी बार पठान को मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। उनके परिवार का राजनीति में दबदबा रहा है। उनकी बहू आसमां खान 2015 में कुराबड़ में भाजपा के टिकट पर पंचायत समिति की सदस्य बनीं। इसके बाद पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रधान बनीं। वीडियो सामने आने के बाद उदयपुर बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष डाॅ. चंद्रगुप्त सिंह चैहान ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद से ही नत्थे खान को पद से हटा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें