Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan bharatpur son killed mother with axe for cash greed later eloped know full details

चंद रुपयों के लालच में ले ली मां की जान,भरतपुर में कलयुगी बेटे का खूनी खेल,अब फरार

  • भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक बेटे ने अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना कोहिनूर होटल के पीछे स्थित ठाकुर गली की है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भरतपुरTue, 15 April 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
चंद रुपयों के लालच में ले ली मां की जान,भरतपुर में कलयुगी बेटे का खूनी खेल,अब फरार

भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक बेटे ने अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना कोहिनूर होटल के पीछे स्थित ठाकुर गली की है,जहां 40 वर्षीय रूप कुमारी पर उनके बड़े बेटे सनी ने उस समय हमला किया जब वह घर में खाना बना रही थीं। अचानक हुए इस हमले में रूप कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत जयपुर रेफर कर दिया।

घटना के समय रूप कुमारी की छोटी बेटी गोरी भी घर पर मौजूद थी,जो मां की चीख-पुकार सुनकर डर के मारे रोती हुई मोहल्ले में भागी और पड़ोसियों को बुलाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम के साथ डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलवाया गया।

पुलिस के अनुसार,प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मां और बेटे के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के अनुसार,रूप कुमारी अपने दोनों बेटों को हर महीने ₹10,000 खर्च के लिए देती थीं। उनके पति की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पहले हो चुकी है। इसके बाद से ही दोनों बेटे बेरोजगार और आवारा किस्म के बताए जा रहे हैं। बड़ा बेटा सनी मानसिक रूप से अस्थिर और गुस्सैल प्रवृत्ति का है,जिसके चलते घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे।

सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी सनी घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। वहीं,घायल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और जयपुर के अस्पताल में उसका इलाज जारी है। यह घटना समाज के लिए एक चौंकाने वाली चेतावनी है कि किस तरह पारिवारिक तनाव और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हिंसा का रूप ले सकती हैं। पुलिस फिलहाल मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें