Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly by elections Congress appoints organization and election in charges on 7 seats

राजस्थान कांग्रेस: उप चुनाव वाली 7 सीटों पर संगठन और चुनाव प्रभारी लगाए, देखें लिस्ट

  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि दौसा सीट पर पीसीसी उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल पुष्पेंद्र भारद्वाज को संगठन प्रभारी, रफीक खान, डूंगर राम गेदर, महेंद्र गहलोत और डॉ द्रौपदी कोली को चुनाव प्रभारी बनाया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 06:53 AM
share Share

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए कमेटियों का गठन किया है। सभी सीटों पर संगठन और चुनाव प्रभारी बनाए गए है। सके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी उप चुनाव कमेटी, मीडिया कमेटी और वॉर रूम कमेटी का भी गठन किया गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि दौसा सीट पर पीसीसी उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज को संगठन प्रभारी, रफीक खान, डूंगर राम गेदर, महेंद्र गहलोत और डॉ द्रौपदी कोली को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। झुंझुनू सीट पर उपाध्यक्ष नसीम अख्तर व महासचिव रामसिंह कस्वां को संगठन प्रभारी, हाकम अली, अनिल शर्मा, अमित चाचाण और हेमसिंह शेखावत को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

रामगढ़ सीट के लिए उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर को संगठन प्रभारी, रोहित बोहरा, धर्मेंद्र राठौड़, विकास चौधरी व रूपिंदर सिंह कुन्नर को चुनाव प्रभारी बनाया है. देवली-उनियारा सीट पर उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, महासचिव प्रशांत शर्मा को संगठन प्रभारी, उम्मेदाराम बेनीवाल, करण सिंह उचियारड़ा, राखी गौतम व किशनलाल जेदिया को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. खींवसर सीट पर उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, महासचिव मनोज मेघवाल को संगठन प्रभारी, पूसाराम गोदारा, जगदीश जांगिड़, अभिषेक चौधरी व गजेंद्र सांखला को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

चौरासी सीट के लिए उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा, महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा को संगठन प्रभारी, मांगीलाल गरासिया, पुष्कर लाल डांगी, चेतन पटेल और जगदीश श्रीमाली को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह सलूंबर सीट के लिए उपाध्यक्ष रतन देवासी, महासचिव राजेंद्र मूंड को संगठन प्रभारी, अर्जुनराम बामणिया, रामलाल मीना, प्रमोद सिसोदिया और प्रेम कुमार पाटीदार को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

डोटासरा ने बताया कि महासचिव (संगठन) ललित तूनवाल, मुमताज मसीह, ताराचंद सैनी और अयूब खान को पीसीसी मुख्यालय उपचुनाव कमेटी का जिम्मा दिया गया है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महासचिव-मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी, विधायक शिखा मील बराला, यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा, प्रियदर्शी भटनागर और पंकज शर्मा को मीडिया कमेटी का जिम्मा दिया गया है, जबकि महासचिव जसवंत गुर्जर, राजेंद्र यादव, रघुवीर सिंह, राहुल भाकर, सतवीर अलोरिया और पुष्पेंद्र मीना को वॉर रूम कमेटी का जिम्मा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें