राजस्थान विधानसभा उप चुनाव: कांग्रेस ने इन 5 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- झुंझूंनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। पार्टी ऐसे चेहरे मैदान में खड़े करेगी। जो भाजपा को हरा सके।
राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक्टिव मोड पर है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कमेटी का गठन किया है। पूर्व मंत्री ममता भूपेश समेत पांच बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इस कमेटी में पूर्व मंत्री ममता भूपेश, विधायक हाकम अली, कांग्रेस नेता ललित यादव, अलवर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर को शामिल किया गया है।
कमेटी के सभी सदस्य मिलकर रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती एवं समन्वय के लिए पार्टी गतिविधियों का संचालन करेंगे। नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया है कि कमेटी ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ स्तरीय कमेटियों का जरूरत के अनुसार गठन किया जाएगा। साथ ही संगठन की बैठकें आयोजित कर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद खाली हुई है। 14 सितंबर की सुबह 5:50 बजे अलवर शहर के पास ढाई पेडी स्थित अपने फार्म हाउस में रामगढ़ विधायक ने आखिरी सांस ली। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि एक साल पहले उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। वह डेढ़ साल से बीमार थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इसके बाद से ही वे बिस्तर पर थे और डॉक्टर की देखरेख में अपना इलाज करवा रहे थे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। झुंझूंनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों को लेकर बैठक होगी। इस बैठक में टिकट को लेकर समीक्षा की जाएगी। पार्टी ऐसे चेहरे मैदान में खड़े करेगी। जो भाजपा को हरा सके।