Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly by election Congress announces 7 candidates

राजस्थान कांग्रेस: उपचुनाव के लिए 7 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, जानें किसको कहां से मिला टिकट

  • झुंझुनूं से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से केसी मीना,खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोत को टिकट दिया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 01:16 AM
share Share

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अलवर के रामगढ़ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के पुत्र आर्यन खान को टिकट दिया दिया है।झुंझुनूं से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर, दौसा से दीन दयाल बैरवा, देवली-उनियारा से केसी मीना,खींवसर से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोत को टिकट दिया गया है। एआईसीसी द्वारा देर रात जारी सूची की खास बात यह है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने हनुमान बेनीवाल के गढ़ खींवसर में प्रत्याशी खड़ा कर दिया है। इसी प्रकार चौरासी विधानसभा से महेश रोत को टिकट दिया गया है। रामगढ़ से आर्यन खान पर पार्टी ने दांव खेला है। सूची में परिवार वाद की साफ झलक दिखाई दे रही है।

उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिल करने की आज 24 अक्टूबर लास्ट तारीख है। कांग्रेस ने देर रात सूची जारी की है। बता दें दौसा सीट से मुरारी लाल मीणा सांसद बने है। इसी प्रकार झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला सांसद बने है। देवली-उनियारा से हरीश मीणा सांसद बने है। चौरासी से राजकुमार रोत सांसद बने है। जबकि रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे है। पहले यह माना जा रहा था कि पार्टी खींवसर से हनुमान बेनीवाल से समर्थन दे सकती है, लेकिन बेनीवाल का बड़बोलापन से बात बिगड़ गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें