Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly by election BJP announced candidates

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव: बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा की, देखें लिस्ट

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया गया है। जबकि अलवर की रामगढ़ से सुखविंत सिंह को टिकट दिया है। झुंझुनू से राजेंद्र भांभू,खींवसर से रेवंतराम डागा और देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर को बनाया उम्मीदवार।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 08:40 PM
share Share

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया गया है। जबकि अलवर की रामगढ़ से सुखविंत सिंह को टिकट दिया है। झुंझुनू से राजेंद्र भांभू,खींवसर से रेवंतराम डागा और देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर को बनाया उम्मीदवार।सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में चौरासी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की गई है।

केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक के बाद भाजपा की ओर से लिस्ट जारी की गई है। जारी लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने देवली-उनियारा सीट पर अपने 2023 के प्रत्याशी को बदलते हुए पूर्व में विधायक रहे राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा है, जबकि दौसा विधानसभा सीट से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया है। सलूंबर से दिवंगत अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा, रामगढ़ से सुखवंत सिंह को टिकट दिया है। सुखवंत 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुके हैं, वो 2023 टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे

बीजेपी ने झुंझुनू से राजेन्द्र भांबू को टिकट दिया गया है। भांबू 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुके हैं, जबकि 2023 में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। खींवसर से रेवंतराम डांगा पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है। डांगा 2023 के चुनाव में RLP को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। डांगा एक जमाने में हनुमान बेनीवाल के सबसे करीबी माने जाते थे। उन्होंने 2023 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल को कड़ी चुनौती दी थी। डांगा 2000 करीब वोटों से चुनाव हारे थे।

चौरासी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर अभी तक पार्टी ने घोषणा नहीं की है। आदिवासी क्षेत्र की चौरासी सीट से पार्टी किसे मैदान में उतारेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें