Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan acb arrest civic body chairman for taking bribe

राजस्थान में रिश्वत लेते नगरपालिका चेयरमैन गिरफ्तार, जमीन के पट्टे के बदले ले रहा था घूस

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले के खण्डेला नगरपालिका के चैयरमेन को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह जमीन का पट्टा देने के बदले एक आदमी से घूस ले रहे थे।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरThu, 16 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले के खण्डेला नगरपालिका के चैयरमेन को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह जमीन का पट्टा देने के बदले एक आदमी से घूस ले रहे थे।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को शिकायत मिली थी कि आरोपी अधिकारी मोहम्मद याकुब मलकान जमीन के पट्टे की एवज में रिश्वत मांग रहा है। वह रिश्वत के लिए शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि एसीबी के दल ने बृहस्पतिवार को आरोपी मोहम्मद याकुब मलकान को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले एसीबी ने जोधपुर में एक थानाधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि एक आदमी के खिलाफ थाने में मारपीट का केस दर्ज हुआ था। केस को रफा-दफा करने के लिए एसएचओ झंवर मूलाराम ने 50 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद उस आदमी ने 17 दिसंबर 2024 को एसीबी कार्यालय से संपर्क कर शिकायत की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें