Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rainy season has stopped in Rajasthan, it may rain in these 5 divisions in next 7 days

राजस्थान में फिलहाल बारिश का दौर थमा, अगले सात दिनों में इन 5 संभागों में हो सकती है शानदार बरसात

  • पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानTue, 24 Sep 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में मॉनसून की बारिश लगभग बंद हो चुकी है और ज्यादातर इलाकों में बारिश रूक गई है। इस वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पानी नहीं गिर रहा है। मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क ही रहा। अगले सात दिनों के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर के कुछ स्थानों में पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही कहीं-कहीं पर जोरदार बरसात की सम्भावना है।

बीते दिन राज्य में बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सबसे ज्यादा 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धंबोला (डूंगरपुर) 2, सल्लोपाट (बांसवाड़ा) 2, दानपुर (बांसवाड़ा) 2 तथा कुछ अन्य स्थानों पर 2 सेमी से कम बरसात रिकॉर्ड की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

अगले कुछ दिनों में इन जिलों में गिर सकता है पानी

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है। मॉनसून वापसी रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 25 सितंबर से 30 सितंबर तक बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी 27 से 29 सितंबर के दौरान बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मुख्य मौसम तंत्र का हाल

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार 24 सितंबर, 2024 को राजस्थान और गुजरात के कुछ और हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा अब फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ से होकर गुजर रही है।

अगले सात दिनों के लिए दैनिक वर्षा पूर्वानुमान

मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

बुधवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है।

गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।

शुक्रवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर पानी गिरने की संभावना है।

शनिवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है।

रविवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।

सोमवार को कोटा, उदयपुर सभार्गा में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। उधर जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें