Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Radha Mohan Aggarwal angry with Rajendra Rathod for leaving BJP meeting midway

BJP की बैठक बीच में छोड़कर चले गए राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी ने रिपोर्ट मांगी

  • राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने तेवर दिखा दिए है। दरअसल, विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीजेपी की बैठक बीच में छोड़कर चले जाने पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल नाराज हो गए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 07:21 PM
share Share

राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने तेवर दिखा दिए है। दरअसल, विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीजेपी की बैठक बीच में छोड़कर चले जाने पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल नाराज हो गए है। प्रभारी ने रिपोर्ट मांगी है। इससे सियासत गरमा गई है। 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे राजेंद्र राठौड़ जैसे वरिष्ठ नेता का अपमान बताया है। राधा मोहन अग्रवाल ने कहा- कहां चले गए राजेंद्र राठौड़ जी। देखिए मैं नजर सब पर रखता हूं। मा्ना् की अटेंडेंस उनकी भी लग गई। उनसे यह पूछा जाना चाहिए किस कारण उनकों बैठक छोड़कर जाना पड़ा। यह आपका दायित्व है कि मुझे बताइये। कोई संगठन से ऊपर नहीं है।भजनलाल भी संगठन से बड़ा नहीं है। कोई गलतफहमी में नहीं रहें। भजनलाल का चयन भी कार्यकर्ता से ही किया है।

दौसा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने आरक्षण आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हैं, वो आरक्षण के भी खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नाम हमने राहुल अकबराबादी रखा है। जिन लोगों ने देश में 65 साल राज किया, उन्होंने आरक्षण पर कोई काम नहीं किया। लेटरल एंट्री पर अग्रवाल ने कहा जो इसका विरोध कर रहे हैं, यह उनकी ही व्यवस्था है। अग्रवाल ने पूछा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किस व्यवस्था के तहत वित सचिव बनाया गया था। उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना है तो पहले मनमोहन सिंह को व्यवस्थाओं से बाहर करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें