Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Pushkar International Animal Fair A buffalo worth Rs 23 crore named Anmol becomes the center of attraction

पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेला: 23 करोड़ का भैंसा, खुराक जानकर हो जाएंगे हैरान

  • शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2024 का विधिवत आगाज हो गया। मेले में अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आए हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 09:59 AM
share Share

राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में अनमोल नाम का 23 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में आया यह भैंसा 'अनमोल' है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। हरियाणा के सिरसा जिले के हिस्सू गांव से आया है यह विशाल भैंसा। अनमोल गत वर्ष भी पुष्कर मेले में आया था। इस बार भी अनमोल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। लोग भारी भरकम अनमोल के साथ सेल्फी ले रहे है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2024 का विधिवत आगाज हो गया। मेले में अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आए हैं।

रोजाना का खर्चा 1500

अनमोल के मालिक पलमिन्द्र गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अनमोल का वजन 1500 किलो है। उसकी उम्र 8 वर्ष है। इसके पिता m29 भी उनके पास थे। इसकी मां और बहन भी थी, लेकिन उनका खर्च नहीं उठाया जा रहा था, इसलिए उन्हें बेचना पड़ा। गिल ने दावा किया कि अनमोल के सभी फीमेल बच्चे 21 किलो से कम दूध नहीं दे रहे हैं। अनमोल की मां का 25 किलो तक दूध देने का रिकॉर्ड है। अनमोल फ्रूट से लेकर ड्राई फ्रूट तक सब खाता है। खुराक में इसको अंडे, मक्की, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खल, हरा चारा भी खाता है, अनमोल के मालिक पलमिन्द्र गिल ने बताया कि अनमोल की खुराक का खर्च प्रति दिन एक हजार से 1500 है।

सीमन देने से निकल आता है खर्चा

अनमोल के सीमन की काफी डिमांड है। सप्ताह में दो बार उसका सीमन निकाला जाता है. एक बार निकले गए सीमन 300 से 900 भैंसों के काम आता है। यह सीमन की गुणवक्ता पर निभर है। नस्ल सुधार के लिए वे अनमोल का सीमन पशुपालकों को 250 रुपए में बेचते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अनमोल को वह सभी मेलों में लेकर जाते है।

पलमिन्द्र बताते हैं कि अनमोल को लेकर वह गत वर्ष भी पुष्कर मेले में आए थे। यहां किसी बड़े व्यापारी ने उसकी कीमत 23 करोड़ लगाई थी। इसके बाद जब अनमोल को उत्तर प्रदेश में एक मेले में लेकर गए वहां भी एक व्यापारी ने वही कीमत लगाई जो पहले पुष्कर में अनमोल की लग चुकी है। उन्होंने बताया कि अनमोल हमारे परिवार का सदस्य है।अनमोल पर होने वाला खर्च उसके सीमन से पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले में गत वर्ष की तुलना में बेहतर माहौल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें