विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने दर्ज कराई FIR;जानें मामला
- शुक्रवार को सोलर प्लांट के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से डिटेन कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने के दौरान शिव विधायक ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करवा दिया।
राजस्थान में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ गई है। पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज कराई है। जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के मुताबिक शिव विधायक भाटी के खिलाफ BNSS की धाराओं 126/2, 221 और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले के मुताबिक, क्षेत्र के बईया गांव में सरकार की ओर से निजी कम्पनी को सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए आवंटित की गई जमीन को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है। शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी लगातार ग्रामीणों के साथ इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे है। इस बीच शुक्रवार को सोलर प्लांट के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से डिटेन कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने के दौरान शिव विधायक ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करवा दिया।
एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि युवा विधायक को रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन इस तरीके के गलत मैसेज जाते हैं। वह एक समझदार विधायक हैं। उम्मीद है आगे इस तरीके की घटना नहीं करेंगे। युवा विधायक से इस तरीके की अपेक्षा नहीं की जा सकती है।