बीकानेर के नोखा थाने के पुलिस कांस्टेबल ने किया सुसाइड, जानिए क्या है वजह
- नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा के मुताबिक आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन इसकी जांच की जाएगी। कांस्टेबल विकास एक्टिव पुलिसकर्मी था।
राजस्थान के बीकानेर नोखा थाना में कार्यरत एक कांस्टेबल विकास ने सुसाइड कर लिया। नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल अपनी ड्यूटी ऑफ करके अपने घर चला गया था और वहां जाकर खाना खाकर अपने कमरे में चला गया लेकिन बाद में घर वालों ने जब देखा तो वह मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस थाने में सूचना दी और तत्काल ही कांस्टेबल को नोखा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से सीधा बीकानेर रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान रात्रि में कांस्टेबल की मौत हो गई।
नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल विकास एक्टिव पुलिसकर्मी था और पिछले एक साल से नोखा थाने में कार्यरत थाय़ उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन इसकी जांच की जाएगी।
कांस्टेबल विकास थाने से कुछ दूरी पर अपने परिवार के साथ रहता था और घटना के दौरान उसके परिवार के सदस्य भी घर पर ही थे। मृतक कांस्टेबल सीकर जिले का निवासी था और पिछले 10-12 साल से पुलिस में कार्यरत था। मृतक कांस्टेबल का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।