Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PM Shri School Scheme Rajasthan Update News Admission will start in 402 PM Shri schools of Rajasthan from 21 Novembr

राजस्थान के 402 पीएमश्री स्कूलों में आज से एडमिशन शुरू, जानें प्रक्रिया

  • निर्धारित सीटों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा और 29 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। ये लॉटरी नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी क्लासेज के लिए निकाली जाएगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 11:41 AM
share Share

राजस्थान के 402 पीएमश्री सरकारी स्कूलों एडमिशन के लिए आज यानी 21 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 27 नवम्बर तक इसके लिए एप्लिकेशन दे सकेंगे। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट का कहना है कि पीएमश्री योजना के अंतरगत प्रथम चरण में चयनित प्रदेश के 402 स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र से प्री-प्राइमरी क्लासेज़ का संचालन किया जाना है। इसके लिए प्रवेश और दूसरी प्रक्रियाओं का टाइम शेड्यूल घोषित कर दिया गया है।

प्री-प्राइमरी कक्षाओं के तहत प्रथम वर्ष के लिए 3 साल या इससे ज्यादा उम्र के बच्चे प्रवेश के लिए पात्र माने जाएंगे। हर क्लास में 25 सीटों का निर्धारण किया गया है।

सबसे खास बात ये है कि पीएमश्री सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी में एडमिशन के लिए आस-पड़ोस के कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी। निर्धारित सीटों से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा और 29 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी। ये लॉटरी नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी क्लासेज के लिए निकाली जाएगी। लॉटरी निकालने के बाद 30 नवम्बर को एडमिटेड स्टूडेन्ट्स की लिस्ट ओपन कर दी जाएगी और उसके बाद 2 दिसम्बर से कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी।

ये प्री-प्राइमरी कक्षाएं सप्ताह में पांच दिनों तक लगेंगी और रोजाना चार घन्टों तक बच्चे स्कूल में रहेंगे। इनका संचालन सर्दियों के मौसम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जो एक अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा। जबकि, गर्मियों के मौसम में प्री-प्राइमरी क्लासेज़ 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी। पूरे राजस्थान में 402 पीएमश्री सरकारी स्कूल चल रहे हैं, जिनमें प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू होने वाली हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें