Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PM Modi will come to Jodhpur tomorrow, will participate in the platinum ceremony of Rajasthan High Court

पीएम मोदी कल जोधपुर आएंगे, राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम समारोह में करेंगे शिरकत

  • पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जोधपुर आएंगे। रविवार दोपहर बाद एयरपोर्ट में उनकी अगुवानी के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, सीएस सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू और भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 02:06 PM
share Share

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जोधपुर आएंगे। रविवार दोपहर बाद एयरपोर्ट में उनकी अगुवानी के लिए सीएम भजनलाल शर्मा, सीएस सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू और भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। पीएम सहित अन्य विशिष्ठ एयरपोर्ट परिसर से ही झालामंड की तरफ जाने वाले मार्ग के लिए रवाना होकर हाईकोर्ट पहुंचेंगे। 

यहां वे राजस्थान हाईकोर्ट के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्लेटिनम समारोह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे जोधपुर रेल मंडल में हुए इलेक्ट्रिफिकेशन के कामों को जनता को समर्पित करेंगे। हाईकोर्ट में संबोधन के बाद पीएम शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

पीएम की सरकारी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम के जोधपुर में रहने के दौरान ड्रोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है। शुक्रवार को डीजीपी यूआर साहू ने भी अधिकारियों की बैठक ली। शनिवार को पुलिस लाइन में कमिश्नर राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। 

इसमें सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी को दी गई ड्यूटी की जानकारी दी गई. ब्रिफिंग के दौरान पुलिस कश्मिनर के अलावा कलेक्टर गोरव अग्रवाल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, राजर्षि वर्मा भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा अन्य राज्यों के मुख्य न्यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल हो रहे हैं. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में साथ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा अन्य को ​भी प्रभारी बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली से हवाई मार्ग आने से और जाने के दौरान कोई अन्य हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर नहीं उड़ेंगे। इसके चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह जयपुर से जोधपुर के लिए ट्रेन से रवाना होंगे। उनके यहां करीब साढे़ 10 बजे पहुंचने की संभावना है। इसके बाद वे पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। देरी होने की स्थिति में सीएम गांधी मैदान में मन की बात सुनेंगे। इसके बाद वे विभिन्न धर्म गुरुओं से मिलेंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी करेंगे। शाम को सीएम के भी वापस जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें