Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PM Modi coming to Jodhpur today, police security agencies on alert

पीएम मोदी आज जोधपुर आएंगे, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पीएम राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 06:45 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पीएम राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे। शाम करीब 4:30 बजे प्रधानमंत्री जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य न्यायिक पहलों को प्रोत्साहित करना है।

राजस्थान में पीएम मोदी के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रविवार को जोधपुर में रहेंगे, जिसको देखते हुए भी सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ने जोधपुर में ड्रोन और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया। ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति लेना आवश्यक होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना की प्लेटिनम जुबली समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के रूप में और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मिथल, ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें