Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PCC Chief Govind Singh Dotasara targets cancellation of holiday on Gandhi Jayanti in Rajasthan

गोडसे के…गांधी जयंती पर छुट्टी रद्द करने गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना

  • राजस्थान पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- 'गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं? गांधी जी के लिए संघ की शाखाओं से निकली नफरत किसी न किसी रूप में बाहर आ ही जाती है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 01:52 PM
share Share

गांधी जयंती पर राजस्थान विश्वविद्यालय में गांधी जयंती के अवकाश को निरस्त करने का मामला विश्वविद्यालय से होता हुआ राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े संघटक कॉलेजों में गांधी जयंती की छुट्टी को निरस्त किया गया है।

 राजभवन से जारी गाइडलाइन के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूर्व में निर्धारित अवकाश को निरस्त कर दिया। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव अवधेश सिंह ने बताया कि राजभवन से पत्र मिला था, जिसकी पालन में महात्मा गांधी की जयंती के अवकाश को निरस्त करते हुए संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है।

हालांकि, इस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि 'गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं? ये सवाल इसलिए... क्योंकि गांधी जी के लिए संघ की शाखाओं से निकली नफरत किसी न किसी रूप में भाजपा सरकारों के निर्णयों में बाहर आ ही जाती है। पहले गांधी वाटिका का विरोध, फिर गांधी म्यूजियम को जनता के लिए खोलने पर रोक और अब गांधी जयंती पर राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश निरस्त करना बापू के प्रति भाजपा की नफरत एवं अपमान को जगजाहिर कर रहा है।

डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि 'गोडसे के पदचिह्नों पर चलने वाले क्या कभी गांधी के हो सकते हैं? ये सवाल इसलिए। क्योंकि गांधी जी के लिए संघ की शाखाओं से निकली नफरत किसी न किसी रूप में भाजपा सरकारों के निर्णयों में बाहर आ ही जाती है। पहले गांधी वाटिका का विरोध, फिर गांधी म्यूजियम को जनता के लिए खोलने पर रोक और अब गांधी जयंती पर राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश निरस्त करना बापू के प्रति भाजपा की नफरत एवं अपमान को जगजाहिर कर रहा है। भाजपा का षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होगा, क्योंकि गांधी इस देश के कण-कण में हैं। इससे पहले छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी गांधी जयंती की छुट्टी निरस्त करने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इस फैसले को बीजेपी सरकार की वैचारिक मानसिकता दर्शाने वाला कृत्य बताते हुए इसका विरोध करने की बात कही थी।p

अगला लेखऐप पर पढ़ें