Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pakistani women arrested on india pakistan border

बलूचिस्तान की महिला सीमा पार करके आ गई भारत, बताया क्यों छोड़ आई पाकिस्तान

राजस्थान में पाकिस्तान की एक महिला को सीमा पर बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पकड़ा है। महिला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की रहने वाली है। महिला से पूछताछ की जा रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, एजेंसियांTue, 18 March 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
बलूचिस्तान की महिला सीमा पार करके आ गई भारत, बताया क्यों छोड़ आई पाकिस्तान

राजस्थान में पाकिस्तान की एक महिला को सीमा पर बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पकड़ा है। महिला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की रहने वाली है। महिला से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में उसे बताया है कि वह घरेलू हिंसा की शिकार थी और इसलिए पाकिस्तान से भारत आ गई।

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में सोमवार सुबह पाकिस्तानी महिला को पकड़ा गया। बीएसएफ की विजेता पोस्ट के अधीन पिलर नंबर 362/28 के पास से महिला रात किसी समय भारतीय क्षेत्र में करीब 50 मीटर अंदर आ गई। वह तारबंदी के पास छिपकर बैठ गई। सुबह उजाला होने पर जीरो लाइन पर गश्त पर निकले बीएसएफ के गश्ती दल को पैर के निशान दिखे। इसका पीछा करते हुए उन्होंने महिला को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:सीमा हैदर और सचिन के घर आई 'लक्ष्मी', अस्पताल में दिया बच्ची को जन्म

सूत्रों ने बताया कि महिला के पास एक मोबाइल फोन मिला है। उसने सोने की बालियां, नोज पिन और चूड़ियां पहनी हुई थीं। देखने में वह समृद्ध परिवार की लग रही है। महिला को अनूपगढ़ में बीएसएफ के मुख्यालय पर लाया गया। कुछ ही देर में श्रीगंगानगर मुख्यालय से बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी अनूपगढ़ सेक्टर में पहुंच गए। बीएसएफ के अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी।

सूत्रों के अनुसार महिला ने अपना नाम हुमायरा बताया है। उसने कहा कि कासिम नाम के एक शख्स से उसका निकाह हुआ था। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जिला कैच में तहसील तुरबत के गांव दगरी खान में वह पति के साथ रहती थी। लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। महिला मूल रूप से कराची की है। हुमायरा ने बताया कि उसके माता पिता की मौत हो चुकी है।

महिला का कहना है कि वह घरेलू हिंसा की शिकार थी और भारत आने का दूसरा कारण वह इन दिनों बलूचिस्तान में हो रही हिंसा भी है।उसने बताया है कि हिंसा के चलते वह खुद को पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करती है। इसी कारण वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई। वह जान माल का खतरा बताते हुए वापस पाकिस्तान जाने से इनकार कर रही है। उसने कहा है कि वहां जाते ही उसे मार दिया जाएगा। उसने भारत में रहने के लिए शरण मांगी है। फिलहाल खुफिया एजेंसियां उससे कड़ी पूछताछ करने में लगी हैं। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है। देर शाम तक हुमायरा को बीएसएफ ने पुलिस के सुपुर्द नहीं किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।