Hindi Newsराजस्थान न्यूज़pakistan ko khatm karna hai jhunjhunu soldier daughter told the ultimate goal of life

'पूरा पाकिस्तान खत्म करना...', शहीद की बेटी ने बताया अपनी जिंदगी का लक्ष्य: VIDEO

पाकिस्तान के हमले में झुंझुनू के लाल सुरेंद्र शहीद हो गए थे। शहीद सुरेंद्र की बेटी ने पाकिस्तान को खत्म करने की मांग कर दी है। उन्होंने अपनी जिंदगी का लक्ष्य भी बताया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
'पूरा पाकिस्तान खत्म करना...', शहीद की बेटी ने बताया अपनी जिंदगी का लक्ष्य: VIDEO

देश के लिए शहादत देना किसी भी व्यक्ति के लिए गर्व की बात होती है। ये गर्व शहीद के परिवार वालों में भी देखने को मिलता है, लेकिन शहादत के गर्व के साथ पीछे छूट गए लोगों में एक खीझ भी होती है। और ये गुस्सा उसके लिए होता है, जिसकी वजह से किसी का पिता, किसी का पति या किसी का बेटा अपनों से हमेशा के लिए दूर हो जाता है। हालिया घटना में शहादत की वजह पाकिस्तान है। बीते दिनों उधमपुर में झुंझुनू के लाल सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के बाद गांव के लोगों में गर्व और गुस्सा दोनों देखने को मिला। अब सुरेंद्र की बेटी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सुरेंद्र की बेटी ने पाकिस्तान के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

'पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए'

पाकिस्तान से युद्ध जैसी स्थिति के दौरान उधमपुर में सुरेंद्र कुमार शहीद हुए तो उनके परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा उठा हुआ है, लेकिन एक बेटी जिसने अभी अपनी जिंदगी के कुछ साल ही पिता के साथ बिताए थे उसके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता की शहादत को सलाम करते हुए शहीद के बेटी ने कहा कि उनसे उनका पिता छीनने वाले पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए।

क्या है शहीद की बेटी का लक्ष्य

शहीद सुरेंद्र की बेटी की उम्र अभी 10 साल के करीब है। उन्होंने अपनी जिंदगी का लक्ष्य बताते हुए कहा कि वो पापा की तरह फौजी बनना चाहती हैं। फौजी बनकर पापा की शहादत का बदला लेंगी। मीडिया से बातचीत करते हुए शहीद की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने बहुत अच्छे से दुश्मनों का खात्मा करके अपनी जान दांव पर लगा दी। ये बातें कहने के दौरान शहीद की बेटी की आंखों गर्व था। गर्व के साथ एक गुस्सा था जो फूटकर निकल जा रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें