Hindi Newsराजस्थान न्यूज़new housing scheme will launch soon in rajasthan

आशियाने का सपना होगा साकार, राजस्थान सरकार कई जिलों में ला रही योजना; 2 विकल्प मिलेगा

राजस्थान में खुद के आशियाने का सपना देखने वालों के लिए सरकार सुनहरा अवसर ला रही है। जल्द ही राज्य के कई जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लाई जाएगी। इन योजनाओं के तहत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, जयपुरSun, 6 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
आशियाने का सपना होगा साकार, राजस्थान सरकार कई जिलों में ला रही योजना; 2 विकल्प मिलेगा

राजस्थान में खुद के आशियाने का सपना देखने वालों के लिए सरकार सुनहरा अवसर ला रही है। जल्द ही राज्य के कई जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लाई जाएगी। इन योजनाओं के तहत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे।

राजस्थान आवासन मंडल अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है। जल्द ही प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च होगा।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत अप्रैल और मई महीने में प्रदेश के इन जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं के तहत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे। ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा,नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहांपुर में भी आवासन मंडल जल्द नई आवासीय योजना शुरू करेगा, जिसकी तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी।

इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे नागरिकों को संपूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्राप्त हो सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें