कोटा ने एक और छात्र को 'निगला', फंदे से लटका नीट की तैयारी कर रहा यूपी का लड़का
- मृतक छात्र करीब एक सप्ताह पहले ही कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। छात्र ने जवाहर नगर इलाके में कमरा किराए पर ले रखा था। सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
कोटा से गुरुवार को एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। जवाहर नगर इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान यूपी के मथुरा निवासी परशुराम के रूप में हुई है। मृतक छात्र करीब एक सप्ताह पहले ही कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। छात्र ने जवाहर नगर इलाके में कमरा किराए पर ले रखा था। सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी है। जिनके कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कमरे से बाहर नहीं निकलने पर हुआ शक
जवाहर नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 साल का परशुराम कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। देर रात तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तब मकान मालिक अनूप कुमार ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद डीएसपी राजेश टेलर, थाना अधिकारी हरिनारायण शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचाी। वहां देखा तो छात्र फंदे से लटका हुआ था।
कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
वहीं एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए मौके पर बुलाया गया। हालांकि पुलिस को फिलहाल छात्र के कमरे से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मकान मालिक का कहना है कि शाम को परशुराम को कपड़े सुखाते हुए देखा था। लेकिन उसके बाद वह कहीं नजर नहीं आया।
इस साल अब तक 14 छात्रों ने किया सुसाइड
कोटा में अपना भविष्य बनाने के लिए लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट आते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव सहित अन्य कारणों से स्टूडेंट्स ने सुसाइड किए हैं। साल 2024 की बात की जाए तो जनवरी से अब तक 14 छात्रों ने सुसाइड किया है। जिसमें एक बीटेक का स्टूडेंट भी शामिल है। अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव सामने आया है। वहीं कई छात्र ऐसे हैं जो कि सप्ताह भर पहले ही कोटा में पढ़ाई के लिए आए थे।