Hindi Newsराजस्थान न्यूज़National Law University Jodhpur bus hit by truck 3 died 24 injured

जोधपुर में ट्रक से टकराई बस, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की मौत; 24 घायल

  • छात्र दो दिन पहले 700 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ गए थे और दुर्घटना के समय वे यूनिवर्सिटी से दो घंटे से भी कम दूरी पर थे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जोधपुर, हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 11 March 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
जोधपुर में ट्रक से टकराई बस, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की मौत; 24 घायल

जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा 24 अन्य घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने सा रहे एक ट्रक ने छात्रों की बस को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के लाडनूं रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों की बस को टक्कर मार दी, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

सुरपालिया पुलिस थाने के प्रभारी सिया राम ने बताया कि छात्र चंडीगढ़ से यूनिवर्सिटी लौट रहे थे, तभी नागौर में लालदासजी महाराज धाम के पास लाडनूं रोड पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह दुर्घटना हुई। बस में करीब 30 छात्र मौजूद थे। बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हुई जिसमें बस पलट गई। छात्र दो दिन पहले 700 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ गए थे और दुर्घटना के समय वे यूनिवर्सिटी से दो घंटे से भी कम दूरी पर थे।

हादसा कैसे हुआ, इसका पता अभी नहीं चल सका है। वहीं मारे गए छात्रों की पहचान 21 साल की आरुषि गुप्ता, 19 साल के चेन्नई निवासी हर्षित वशिष्ठ और 19 साल के कोलकाता निवासी आरव मिड्ढा के रूप में हुई है।

हादसे के बाद भागा ट्रक ड्राइवर

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को बचाया और उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 24 घायलों में से चार की गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें