'हम भी आपके साथ हैं', SDM को थप्पड़ मारने पर क्या बोलीं टीना डाबी? VIDEO
- बुधवार को देवली उनियार विधानसभ उपचुनाव मतदान के दौरान नरेश मीणा ने एक अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले पर आईएएस टीना डाबी का रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बुधवार को मध्य प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा था। उपचुनाव प्रदेश के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर भी हो रहा था। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक गांव में बूथ पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। उनके इस थप्पड़ के बाद प्रदेश के आरएएस और आईएएस अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने नरेश मीणा के खिलाफ बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान टीना डाबी ने कहा कि हम भी आपके साथ हैं।
क्या बोलीं टीना डाबी
बुधवार को हुई घटना को लेकर प्रदेश के आरएएस अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कई लोग टीना डाबी के कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर टीना डाबी से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। टीना डाबी ने उनको कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा, "हम भी आपके साथ हैं। हमारे एसोसिएशन ने भी इस घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है।" टीना डाबी ने कहा कि एक ऑन ड्यूटी अफसर के साथ इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। इस दौरान टीना डाबी के साथ कार्यालय में अधिकारियों की काफी देर तक चर्चा चली।
क्या था मामला
राजस्थान में सात सीटों पर उपुचनाव चल रहा था। टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था। नरेश मीणा कांग्रेस छोड़कर इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में बूथ बना हुआ था। इस बूथ पर मौजूद थे एसडीएम अधिकारी। मतदान के दौरान अचानक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा बूथ के अंदर घुस गए और बाहर आते ही एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। एसडीएम को थप्पड़ मारते ही वहां अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत करवा दिया। इस थप्पड़ कांड में आज नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।