Hindi Newsराजस्थान न्यूज़MP Rajkumar Roat targets Udaipur MP for his statement on man eating panther

मन्नालाल रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, ऐसा क्यों बोले सांसद राजकुमार रोत

  • बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मैंने इतनी गंदी राजनीति कभी नहीं देखी है। ऐसी राजनीति करते हुए शर्म आनी चाहिए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 08:28 AM
share Share

राजस्थान के डूंगरपुर-बासंवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत पर पलटवार किया है। बता दें रावत ने सोशल मीडिया पर आदमखोर पैंथर को लेकर कहा- गोगुंदा-सायरा इलाके में कहीं बाप पार्टी ने हथियार के रूप में जंगल में तो नहीं छोड़ा है। इसका जवाब देते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मैंने इतनी गंदी राजनीति कभी नहीं देखी है। ऐसी राजनीति करते हुए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा, गोगुंदा में आदमखोर पैंथर लगातार इंसान और पालतू जानवरों को शिकार बना रहा है। बीजेपी नेता जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति कर रहे हैं। एक पैंथर को पार्टी का बता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने एक पैंथर पकड़ा जो आदमखोर नहीं था जब बाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया कि पैंथर को पकड़ा जाए और मृतकों और घायलों को मुआवजा मिले। इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन किया। लेकिन बीजेपी के लोगों ने 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।

सांसद रोत ने आगे कहा कि मन्नालाल रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह किसी भी चीज के लिए BAP पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है। हाल ही में प्रदेश में बारिश नहीं होने पर BAP पार्टी को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया। जब बारिश हुई तो ज्यादा बारिश के लिए BAP पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। यानी किसी को बुखार भी आ जाए तो इसकी जिम्मेदार BAP पार्टी को ठहरा कर गंदी राजनीति कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें