मां ने बच्चे को कूएं में फेंक दिया, डूबकर मर गया 4 साल का मासूम; उदयपुर पुलिस ने किया खुलासा
- राजस्थान के उदयपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक महिला को उसके बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

राजस्थान में उदयपुर जिले में दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ है। यहां के डबोक थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब चार साल के बच्चे को कुंए में फेंककर हत्या करने के मामले का खुलासा किया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही की है। इस मामले में मृतक बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पारिवारिक कलह के चलते मृतक बालक की मां ने लीला ने ही बालक को कुंए में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि दरोली गांव के मोहन गाडरी ने नौ मार्च को अपने पुत्र के कुंए में गिरने की रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी लीला करीब तीन महीने पहले झगड़ा करके अपने पीहर चली गई थी। करीब आठ दिन पहले ही घर लौटी थी। आठ मार्च को उसका पुत्र किशन का लापता हो गया जिसका शव शाम को कुंए में मिला।
पुलिस ने बताया कि शुरु में पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मौत होना मानते हुए मर्ग दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। इस पर पुलिस अधिकारियों के नेृतृत्व में गठित दल ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए बालक की हत्या के आरोप में लीला को गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।