Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Monsoon weakened in Rajasthan, Hanumangarh and Mount Abu received the most rain

राजस्थान में कमजोर पड़ा मॉनसून, जानिए मौसम विभाग ने किन स्थानों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

  • बी ते दिन यानी गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के ढाबां में 4.8 सेंटीमीटर और माउंट आबू में 4.44 सेंटीमीटर दर्ज की गई। वहीं सबसे अधिक तापमान फलौदी में 35.6 डिग्री और सबसे कम 28 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानFri, 30 Aug 2024 02:59 PM
share Share

राजस्थान में मॉनसून पिछले कुछ दिनों में कमजोर हुआ है जहां बीते चौबीस घंटे में सिरोही व गंगानगर सहित कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ पानी गिरा। इस दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश हनुमानगढ़ के ढाबां में 48 मिलीमीटर और माउंट आबू में 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा अलवर, बाड़मेर, उदयपुर और डूंगरपुर जिले में कई जगह बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक तापमान फलौदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार, मॉनसून अगले सप्ताह फिर जोर पकड़ सकता है। शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहा है कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को तीव्र होकर वेल मार्क लोप्रेशर में तब्दील हो गया है। इसके आगामी 36 घंटे में पश्चिमोत्तर दिशा में आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है।

IMD के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 1 सितम्बर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उधर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में शनिवार से अगले 2-3 दिन तक बारिश में कमी होने तथा 3 सितंबर से बारिश में पुनः तेजी आने की संभावना है।

इन स्थानों के लिए जारी हुआ येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चुरू, नागौर, बीकानेर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

विभाग ने अगले दो दिनों के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, अलवर और करौली जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ऐसे में यहां कुछ स्थानों पर बादल गरजने और तेज हवाओं के चलने के साथ अगले एक-दो दिन भारी बरसात होने की संभावना है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें