Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Monsoon rains bid farewell to Rajasthan, rains may fall in many areas in the next two days

राजस्थान में मॉनसून की विदाई बारिश, अगले दो-तीन दिन कई इलाकों में गिर सकता है पानी

  • शनिवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बरसात होने की संभावना है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानFri, 27 Sep 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

एक तरफ राजस्थान से मॉनसून की रवानगी जारी है, दूसरी तरफ राज्य के कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार बारिश का दौर दो से तीन दिन तक जारी रह सकता है। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आज एक बार फिर उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक भागों में तथा जयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की जोरदार संभावना है।

वहीं 28 और 29 सितंबर यानी कल और परसों भी कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और 21°N/70°E से होकर गुजर रही है।

शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं पर बादल गरजे और हल्की से मध्यम वर्षा हुई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

राज्य में बीते दिन हुई बारिश का आंकड़ा

नादोती (करौली) में 3 सेमी, दानपुर (बांसवाड़ा) में 2 सेमी, लोहारिया (बांसवाड़ा) में 2 सेमी, सल्लोपाट (बांसवाड़ा) में 2 सेमी, साबला (डूंगरपुर) में 2 सेमी, निवाई (टोंक) में 2 सेमी, निठुवा (डूंगरपुर) में 1 सेमी, सवाईमाधोपुर तसील (सवाई माधोपुर) में 1 सेमी, केसरपुरा (बांसवाड़ा) में 1 सेमी, आसपुर (डूंगरपुर) में 1 सेमी, शेरगढ़ (बांसवाड़ा) में 1 सेमी, घाटोल (बांसवाड़ा) में 1 सेमी, बागीदौरा (बांसवाड़ा) में 1 सेमी, सिकराय (दौसा) में 1 सेमी, डग (झालावाड़) में 1 सेमी, मलेरैनाडूंगर (सवाई माधोपुर) में 1 सेमी, भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) में 1 सेमी, जहाजपुर (भीलवाड़ा) में 1 सेमी, गंगापुर (सवाई माधोपुर) में 1 सेमी, जगपुरा (बांसवाड़ा) में 1 सेमी, दौसा (दौसा) में 1 सेमी, बसवा (दौसा) में 1 सेमी तथा कुछ स्थानों पर 1 सेंटीमीटर से कम बारिश रिकॉर्ड की गई।

दैनिक वर्षा का पूर्वानुमान

शुक्रवार- जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।

शनिवार- जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

रविवार- भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग में कुछ जगह पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

सोमवार- कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।

मंगलवार- कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।

बुधवार- पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

गुरुवार- पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें