राजस्थान में मॉनसून की विदाई जारी, अगले 7 दिन में इन पांच संभागों में गिर सकता है पानी
- प्रदेश में बढ़ती मौसमी बीमारियों पर रोक लगाने एवं मरीजों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार ने डॉक्टर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही बड़े अस्पतालों में खास ओपीडी शुरू करने का फैसला किया है।
राजस्थान से धीरे-धीरे मॉनसून की विदाई होती जा रही है, इस दौरान प्रदेश के सिर्फ कुछ ही इलाकों में पानी गिर रहा है। बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक बारिश घाटोल में 11 सेंटीमीटर रिकॉर्ड की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो इस दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। जबकि अन्य इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है।
बीते दिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में हुई वर्षा के आंकड़ों की बात करें तो बांसवाड़ा के निथुवा एसआर में 8 सेमी, डूंगरपुर चिकली एसआर में 3 सेमी, डूंगरपुर खुशालगढ़ में 2 सेमी, बांसवाड़ा लोहारिया में 2 सेमी, बांसवाड़ा भूगड़ा एसआर में 2 सेमी, बांसवाड़ा गढ़ी में 2 सेमी, बांसवाड़ा धारियाबाद में 1 सेमी और प्रतापगढ़ दानपुर में 1 सेमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
मुख्य मौसम तंत्र का हाल
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और 21°N/70°E से होकर गुजर रही है।
बारिश का पूर्वानुमान
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई है। Withdrawal रेखा अब चूरू, अजमेर और माउंट आबू से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश 25 सितंबर से 30 सितंबर तक होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश 27 से 29 सितंबर के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
आने वाले दिनों में इन संभागों में गिर सकता है पानी
बुधवार- कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
गुरुवार- जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।
शुक्रवार- जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
शनिवार- जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।
रविवार- जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
सोमवार- कोटा, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना और पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मंगलवार- पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
डॉक्टर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द
उधर राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ती मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं बेहतर उपचार की दृष्टि से डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही सरकार ने बड़े अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के लिए समर्पित ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) शुरू करने का भी फैसला किया है। इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।