Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Meena community took out a rally in Alwar demanding the release of Naresh Meena

अलवर में मीणा समाज ने निकाली रैली, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

नरेश के साथ अन्याय हुआ है, पूरा समाज नरेश मीणा के साथ है और उनके साथ लंबी लड़ाई लड़ने का काम करेगा। यदि 14 दिन के बाद नरेश मीणा को रिहाई नही मिली तो मीणा व सर्वसमाज पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन करेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:24 AM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा के समर्थन में मीणा समाज के लोगों ने रैली निकाली। अलवर में मीणा समाज ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग रखी गई कि नरेश मीणा को जल्द से जल्द रिहाई मिले और एसडीएम और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

अलवर शहर मीणा समाज के अध्यक्ष बृजेश कुमार मीणा के मुताबिक नरेश के साथ अन्याय हुआ है, पूरा समाज नरेश मीणा के साथ है और उनके साथ लंबी लड़ाई लड़ने का काम करेगा। यदि 14 दिन के बाद नरेश मीणा को रिहाई नही मिली तो मीणा व सर्वसमाज पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन करेगा।

दूसरी तरफ मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरचंद मीणा ने कहा कि प्रशासन की गलती का खामियाजा समरावता गांव के लोग भुगत रहे हैं। यदि समय रहते मांग मान ली जाती तो कोई भी दंगा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि एसडीएम जबर्दस्ती वोट नहीं डलवाते तो नरेश मीणा थप्पड़ मारता ही नहीं, अगर नरेश ने गलती की थी तो उसको तुरंत गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, वहां मौजूद प्रशासन क्यों सोता रहा। अगर गिरफ्तार करना ही था तो गांव वालों के साथ मारपीट क्यों की गई? और बेकसूर लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया? प्रदर्शनकारियों ने नरेश मीणा को रिहा किए जाने और SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें