जयपुर के होटल में पंखे से लटकने वाला था युवक, दोस्त ने किया कुछ ऐसा; बच गई जान
राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपने सूझबूझ से दूसरे दोस्त की जान बचा ली। एक युवक जयपुर के एक होटल में रुका था। इस दौरान उसने पंखे से लटककर आत्महत्या करने की सोची। जब वह पंखे से लटकने ही वाला था कि उसके एक दोस्त की सूझबूझ पर कुछ लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपने सूझबूझ से दूसरे दोस्त की जान बचा ली। एक युवक जयपुर के एक होटल में रुका था। इस दौरान उसने पंखे से लटककर आत्महत्या करने की सोची। जब वह पंखे से लटकने ही वाला था कि उसके एक दोस्त की सूझबूझ पर कुछ लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
जयपुर में एक दुखद घटना टल गई। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जान बचा ली। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि जयपुर के एक होटल में एक युवक को फांसी लगाकर मरने से रोक लिया गया। इस बारे में उसके दोस्त ने पुलिस को जानकारी देकर बताया था कि एक युवक सुसाइड करने वाला है। युवक फेसबुक पर आत्महत्या करने का लाइवस्ट्रीम कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि युवक को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया।
थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई जब जयपुर के बगरू कस्बे का निवासी पवन अजमेर राजमार्ग पर एक होटल में रुका। उसने अपने होटल के कमरे से एक फेसबुक लाइव शुरू किया, जिसमें उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। फेसबुक पर लाइव देखने वाले उसके दोस्त ने तुरंत जयपुर में अपने एक परिचित हेड कांस्टेबल को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ने उस युवक की लोकेशन का पता लगाया और होटल के कर्मचारियों को सतर्क कर दिया। सूचना मिलते ही होटल के कर्मचारी कमरे में घुसे। वहां उन्होंने पवन नाम के युवक को पाया, जो छत के पंखे से लटकने वाला था। उन्होंने तुरंत उसे बचा लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।