Hindi Newsराजस्थान न्यूज़mallikarjun kharge attacks on pm modi over pahalgam attack

कहते हो 56 इंच की छाती है; पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी पर बरसे खरगे

जयपुर में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए खरगे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम के नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह शर्म की बात है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 28 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
कहते हो 56 इंच की छाती है; पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी पर बरसे खरगे

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया। जयपुर में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए खरगे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम के नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह शर्म की बात है। खरगे ने कहा कि वह 56 इंच की छाती का जिक्र करते हुए भी तंज कसा।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए खरगे ने कहा'मासूम पर्यटक लोग, कश्मीर सेफ है, कश्मीर हमारा है, इस उद्देश्य से देश के कोने-कोने से लोग वहां जाते हैं। वहां इतनी बुरी घटना हो गई जिसमें 26 लोग वहीं मारे गए। बाद में जो अस्पताल में थे, उनमें से भी 3-4 लोगों की मौत हो गई। यह होने के बाद मैंने बेंगुलुरु से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री को बुलानी चाहिए।'

ये भी पढ़ें:हमने तय किया है आपको स्वर्ग भेजेंगे; अमित शाह को इशारों में ये क्या कह गए खरगे

खरगे ने कहा कि हमने सरकार को यह भी कहा कि इस कठिन समय में हम सब एक होकर सरकार के जो भी ऐक्शन होंगे। उसको हम सहयोग करेंगे। इसके बाद आक्रामक अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमारे देश की बदकिस्मती है कि सब पार्टी के लोग गए लेकिन उस मीटिंग में, लेकिन मोदी जी नहीं आए। यह शर्म की बात है। देश के स्वभिमान को जब धक्का लगा, आप बिहार में चुनावी भाषण करते हो और दिल्ली में नहीं आ सकते हैं। क्या दिल्ली दूर है बिहार से। बात तो बड़े बड़े करते हो, मेरी 56 इंच छाती है, मेरी ये है, वो है, मैं लड़ूंगा, घर में घुसूंगा। अरे बाबा कम से कम बिहार से उस दिन हमारे मीटिंग में बैठते तो सबको मालूम होता कि आपकी प्लानिंग क्या है, आप क्या करने वाले हैं, हमसे क्या मदद चाहते हैं। सभी पार्टी के लोग मदद के लिए तैयार हैं, इसके बाद भी आपने उधर नजर डालने की कोशिश नहीं की। ऐसा प्रधानमंत्री और भाजपा का व्यवहार है।'

संविधान की वजह से चायवाली पीएम: खरगे

खरगे ने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान की वजह से एक मामूली सा आदमी, चायवाला व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री है और उनके जैसा आदमी जो एक मिल वर्कर का बेटा है वह नेता विपक्ष बन सकता है, वह कांग्रेस अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कहा कि इस देश में सबसे श्रेष्ठ संविधान है जिसके तहत ही हमारा लोकतंत्र चलता है। उन्होंने कहा, 'मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी दी। इनकी छप्पन इंच की छाती सिकुड़ गई है। ऐसे लोग देश को कमजोर करते हैं।'

'जब जब कांग्रेस बढ़ती है, दबाने की कोशिश करती है भाजपा'
खरगे ने कहा कि जब-जब कांग्रेस बढ़ती है, तब-तब ये लोग (भाजपा) उसको दबाने की कोशिश करते हैं लेकिन हम इस तरह से दबने वाले नहीं हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,'राजस्थान में कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि एक महीने में तीन दलितों की हत्या कर दी गई।'रैली को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें