Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Madan Dilawar News Change in winter holidays this time in Rajasthan, minister gave this reason

राजस्थान में इस बार शीतकालीन अवकाश में बदलाव, मंत्री मदन दिलावर ने वजह बताई

  • राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कहना है कि शीतकालीन अवकाश में बदलाव करने का निर्णय ले लिया है। ​शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कहना है कि शीतकालीन अवकाश में बदलाव करने का निर्णय ले लिया है। ​शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। उनका कहना है कि तेज सर्दी पड़ने पर ही शीतकालीन अवकाश दिया जाना उचित है।

मंत्री का यह बयान आने के बाद हलचल मच गई है। दिलावर का कहना है कि इस बार भी सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित तिथियों पर देने की बजाय सर्दी पड़ने पर ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आमतौर पर शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है।

लेकिन शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में छुट्टियां की जाती हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होता है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हो तभी स्कूलों को बंद किया जाएगा, ताकि बच्चों के पढ़ाई

का नुकसान नहीं हो सके। बता दें सरकारी स्कूलों में आमतौर पर शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है, लेकिन अब शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की तारीख में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. देश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी इसे लेकर एक बयान दिया है. यह विचार किया जा रहा है कि शीतकालीन अवकाश पहले से ही निर्धारित करने की बजाय सर्दी पड़ने पर आवश्यतानुसार घोषित किए जाए. बता दें कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक दिया गया है,लेकिन शिक्षा विभाग इसकी तारीख में बदलाव करने की तैयारी पर मंथन कर रहा है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि आमतौर पर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि इस अवधि में सर्दी का असर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता और जब बाद में कड़ाके की सर्दी पड़ती है तो स्कूलों में अवकाश घोषित करने पड़ते हैं. ऐसे में विभाग मंथन कर रहा है कि प्रदेश में जब कड़ाके की सर्दी पड़े तभी शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए जाए.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूल बंद कर दी जाती है ऐसे में पढ़ाई का काफी नुकसान होता है।इसके बाद शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है कि जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हो तभी स्कूलों को बंद किया जाए ताकि बच्चों के पढ़ाई का नुकसान नहीं हो,माना यह भी जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाने वाला शिविरा पंचांग में भी शीतकालीन अवकाश को लेकर बदलाव हो सकता है और स्कूलों में शुरू होने वाले नए सेशन के दौरान बनने वाले नए शिविरा पंचांग में शीतकालीन अवकाश की तारीख अब बदली जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें