Hindi Newsराजस्थान न्यूज़lawrence bishnoi rohit godara gang member arrested from dubai

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का साथी आदित्य जैन दुबई से गिरफ्तार, कंट्रोल रूम जैसा था काम

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस-रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, वार्ताFri, 4 April 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का साथी आदित्य जैन दुबई से गिरफ्तार, कंट्रोल रूम जैसा था काम

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस-रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसे दुबई से गिरफ्तार कर शुक्रवार सुबह जयपुर लाया गया है। वह गिरोह के कंट्रोल रूम के रूप में काम कर रहा था और गिरोह को डब्बा कॉल की सुविधा दे रहा था। वह पिछले वर्षों में गिरोह द्वारा किए गए जबरन वसूली, गोलीबारी और अन्य अपराधों के कई मामलों में वांछित था।

इंटरपोल ने उसके खिलाफ एक रेड नोटिस जारी किया था। एजीटीएफ के एएसपी सिद्धांत शर्मा की देखरेख में सीआई मनीष शर्मा , सुनील जांगिड़ और रविंद्र प्रताप की एक टीम ने उसे यूएई में ढूंढ लिया और सीबीआई के माध्यम से यूएई को इंटरपोल रेफरेंस भेजा गया।

इस रेड नोटिस और इंटरपोल रेफरेंस के आधार पर यूएई पुलिस अधिकारियों ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया और राजस्थान एजीटीएफ उसे गिरफ्तार कर जयपुर लाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें