सावधान! राजस्थान में बर्ड फ्लू से पक्षियों की हुई मौत, जानिए कितनी घातक है ये बीमारी
- अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। इसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में है। जानिए कितनी घातक है ये बीमारी।
राजस्थान के जैसलमेर में हाल ही में कुरंजा पक्षी (सारस की जाति के पक्षी) मरे हुए पाए गए थे। अधिकारियों ने इन पक्षियों की मौत का कारण जानने के लिए भोपाल की एक लैब में भेजा था। जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। इसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में है।
संक्रमित इलाके को किया हॉटस्पॉट घोषित
जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय ओरण इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को संक्रमित 'हॉटस्पॉट एरिया' घोषित कर दिया है। प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग, वन विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई है। इस टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है, जो हॉटस्पॉट एरिया में गश्त और निगरानी का काम कर रही है।
प्रवासी पक्षियों का भी बचाव अभियान जारी
दूर-दराज के इलाकों से आने वाले प्रवासी पक्षियों के झुंड पर नजर रखी जा रही है। ताकि उन्हें इस गंभीर बिमारी का शिकार होने से बचाया जा सके। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इलाके में कैमिकल का छिड़काव किया जाएगा। पशुपालन विभाग जैसलमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरंगतिवार ने बताया कि देगराय ओरण इलाके के तालाब क्षेत्र में 11 जनवरी को छह कुरजां पक्षियों के शव मिले थे। इसके बाद 12 जनवरी को दो कुरजां पक्षी मृत मिले थे।
ऐसे सामने आई बर्ड फ्लू की बात
सभी मृत पक्षियों के विसरा को जांच के लिए भोपाल (मध्यप्रदेश) स्थित निषाद प्रयोगशाला भेजा गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने की चिंता बढ़ गई है।
जानिए कितनी घातक है ये बीमारी
बर्ड फ्लू पक्षियों के लिए बहुत ही घातक हो सकती है। इससे पक्षियों की मौत भी हो सकती है। जानकारों के अनुसार यह संक्रमण पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है। जो लोग पक्षियों के संपर्क में अधिक रहते हैं, उन्हें विशेषकर सावधान रहने की जरूरत है।
जनता के लिए जारी की गई चेतावनी
पक्षियों से इंसानों में भी फैलने की क्षमता के कारण प्रशासन ने आम जनता को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रभावित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है।