वाशिंग मशीन में जा बैठा साइलेंट किलर करैत सांप, लाइट आई तो परिवार के उड़ गए होश
घर में मौजूद सीमा राठौर ने बताया कि घर के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बिजली चली गई। बाद में जब बिजली आई तो परिवार वालों के होश उड़ गए।
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में बारिश के दिनों में सांपो के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर कॉमन करैत प्रजाति का सांप वाशिंग मशीन के अंदर देखा गया जिसको देख घर में रहे लोगो मे भी दहशत फैल गई। ये पूरा घटनाक्रम झालावाड़ रोड़ पर रोजड़ी शिवनगर में सामने आया है। सांप के आने की सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी गई जिसके बाद गोविंद शर्मा ने करीब 4 फीट लंबे कॉमन करैत प्रजाति के सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अधिकारियों के निर्देश के बाद जंगल में छोड़ दिया है। स्नेक कैचर ने बताया कि ये सांप काफी जहरीला होता है जो कि कोबरा सांप से भी ज्यादा घातक होता है।
घर का डॉग खेल रहा था सांप से
घर में मौजूद सीमा राठौर ने बताया कि घर के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बिजली चली गई। कुछ देर बाद देखा तो घर का डॉग इधर उधर घुम रहा था। पहले तो कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जब लाइट आई तो देखा की घर में सांप घुम रहा है जिसके पीछे डॉग भी घुम रहा है। सांप को देख घर के सदस्य सहम गए और पहले तो डाॉग को सांप से दूर किया जिसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सांप के आने की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद सांप रेंगता हुआ वाशिंग मशीन में जाकर छुप गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
कॉमन करैत और कोबरा सांप की ये पहचान
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने दोनांे सांपो की पहचान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों सांपो में सबसे ज्यादा घातक और जहरीला सांप कॉमन करैत होता है। इसकी एक बाइट से ही इंसान के मौत हो जाती है। ये सांप अधिकतर रात में ही बाइट करता है। इस सांप के शरिर सफेद धारी होती है जिससे इसकी पहचान कॉमन करैत के रूप में होती है। वहीं कोबरा सांप भी घातक होता है। इसके काटने से भी इंसान की मौत हो जाती है।